-
Rajesh Khanna Dimple Kapadia Mumtaz Relationship: राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी रचाई थी। हालांकि राजेश खन्ना का कई अभिनेत्रियों के साथ भी नाम जुड़ा। इसमें मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) की पत्नी टीना मुनीम (Tina Ambani) से लेकर मुमताज (Mumtaz) तक का नाम शामिल रहा। आइए जानें मुमताज संग कैसे हैं डिंपल कपाड़िया के संबंध:
-
राजेश खन्ना और मुमताज ने साथ में 8 फिल्में की। सारी फिल्में जबरदस्त हिट हुईं। ऑनस्क्रीन दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई। ऑफ स्क्रीन भी दोनों का नाम साथ में आने लगा।
-
मुमताज की राजेश खन्ना संग इतनी अच्छी बॉन्डिंग थी कि एक बार डिंपल कपाड़िया ने कह दिया था कि काका को मुमताज से ही शादी कर लेनी चाहिए थी।
-
पति संग मुमताज का नाम जुड़ा तो डिंपल कपाड़िया को अच्छा नहीं लगा। जब भी राजेश खन्ना मुमताज के साथ कोई फिल्म करते तो डिंपल सेट पर पहुंच जाया करती थीं।
-
मुमताज को डिंपल इतना नापसंद करने लगी थीं कि उनकी शादी में भी नहीं पहुंची थीं। मुमताज की शादी में राजेश खन्ना अकेले पहुंचे थे।
-
राजेश खन्ना के आखिरी दिनों में जिन कलाकारों ने उनका हालचाल जाना उनमें मुमताज प्रमुख थीं। मुमताज लंदन से सिर्फ राजेश खन्ना को देखने मुंबई पहुंची थीं।
-
जब राजेश खन्ना अस्पताल में तें तब मुमताज खुद कैंसर से पीड़ित थीं। अपनी दोस्त को मुश्किल समय में अपने पास देख राजेश खन्ना भावुक हो गए थे और उनकी आंखें भर आई थीं।
-
Photos: Social Media